जोजिला सुरंग का उद्घाटन एक अच्छा कदम है: सैफुद्दीन सोज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने आज जोजिल्ला सुरंग के शिलान्यास का स्वागत करते हुए कहा कि यह पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-द्वितीय सरकार की परिकल्पना थी

श्रीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने आज जोजिल्ला सुरंग के शिलान्यास का स्वागत करते हुए कहा कि यह पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-द्वितीय सरकार की परिकल्पना थी और उसी ने इसे मंजूरी दी थी।
प्रो. सोज यहां एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जोजिल्ला सुरंग का उद्घाटन एक अच्छा कदम है और जम्मू कश्मीर , विशेषकर लेह एवं कारगिल क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने हालांकि यह भी दावा किया कि संप्रग-2 सरकार ने केबिनेट के निर्णय काे मंजूरी दी थी।
उन्होंने कहा, “ मेरी जानकारी के मुताबिक उस दौरान सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी थी और 14 सितम्बर 2012 को केबिनेट के निर्णय को मंजूरी दी गयी थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस परियोजना के प्रति विशेष दिलचस्पी है। केबिनेट ने जोजिल्ला के लिए 9000 करोड़ और जेड-माेह्र के लिए 3000 करोड़ रूपये की मंजूरी भी दी थी।”


