खुले नाले ने ली एक और मासूम की जान
निर्माणाधीन नाले में गिरने से दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई

गाजियाबाद। निर्माणाधीन नाले में गिरने से दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि रविवार की शाम विजय नगर थाने के बागू राहुल विहार में रहने वाले ओम प्रकाश का दो वर्षीय पुत्र शिवम घर के बाहर खेल रहा था ओर परिजन घर के अंदर थे।
मासूम खेलते हुए वो नाले के पास चला गया कुछ देर बाद जब परिजन बाहर शिवम को लेने के लिए आए तो शिवम गायब था। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और शिवम को ढूंढने लगे। दो घंटे तक आसपास ढूंढते रहे लेकिन शिवम का कुछ पता नहीं चला।
घर से चंद कदमों की दूरी पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। नाले में पानी भी भरा है। परिजनों ने नाले में तलाश शुरू की। शिवम की तलाश में कालोनी के काफी लोग जुट गए। इसी बीच नाले की दीवार के पास शिवम बेहोश हालत में दिखा।
परिजनों ने शिवम को बाहर निकाला और एमएमजी अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश मजदूरी का काम करते हैं। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।


