स्टील कारोबारी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गुलावली गांव के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात स्टील कारोबारी के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गुलावली गांव के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात स्टील कारोबारी के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा लघुशंका कर कार में बैठने जा रहा था। हादसे के दौरान युवक के पिता कार में ही बैठे थे। कार चालक दोनों को कार में डालकर कैलाश अस्पताल लाया, जहां कुछ घंटे बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गुलावली गांव के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आगरा निवासी धर्मवीर अपने बेटे सौरभ (19) के साथ होंडा सिटी कार से दिल्ली से वापस घर जा रहे थे। कार चालक कार चला कर रहा था और सौरभ उसके बगल वाली सीट पर बैठा था। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे गुलावली के पास कार चालक ने सौरभ के कहने पर लघुशंका के लिए कार को सड़क के किनारे रूकवा दी।
सौरभ लघुशंका करके वापस कार की पिछली सीट पर बैठने के लिए गेट खोला, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार इतनी जोरदार थी कि कार की चपेट में आकर युवक को करीब 30 मीटर कर खसीटती हुई ले गई। घटना को देखकर पिता बेहोश हो गए। कार चालक दोनों को अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कार चालक ने घटना बताया कि दिल्ली से नोएडा आते ही सौरभ बार-बार लघुशंका करने के लिए कार रोकने की जिद करने लगा था। पिता धर्मवीर को चाय पीनी थी। उन्होंने कहा भी कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसी ढाबे पर कार रोकते हैं, लेकिन युवक ने मोबाइल पर गुगल खोलकर नजदीकी ढाबा ढूढकर बताया कि ढाबा अभी काफी दूर है। सौरभ ने जिद करके कार रूकवा ली थी।
नॉलेज पार्क थाना उप निरीक्षक बिरेन्द्र बिसारिया ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


