संख्याबल वाले दल का ही राष्ट्रपति चुना जाएगा, मैं इससे दूर : मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के पहले कहा है कि संख्याबल वाले दल का ही राष्ट्रपति चुना जाएगा और वे इस मामले में अभी दूर हैं
भिंड। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के पहले कहा है कि संख्याबल वाले दल का ही राष्ट्रपति चुना जाएगा और वे इस मामले में अभी दूर हैं।
एक विवाह समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के भिंड आए यादव ने कल देर शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि ये चुनाव संख्याबल पर निर्भर होता है, जिसके साथ संख्याबल होगा, उसका ही राष्ट्रपति चुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में अभी दूर हैं। अपनी पार्टी की स्थिति उत्तरप्रदेश में बेहद खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने अपने खून-पसीने से सींचकर खडा किया था, आज उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन जाने से वे काफी दुःखी हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि वे जनता से दूर हो गए और उसका परिणाम उन्हें भुगतना पडा है। उन्होंने कहा कि वह अब नए सिरे से पार्टी को आगे ले जाएंगे और पुनः उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाएंगे।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी की हालत अच्छी नहीं है, इसलिए यहां भी बदलाव की जरुरत है। मध्यप्रदेश में भी नए सिरे से पार्टी खड़ी करना होगी।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2018 में होने वाला विधानसभा उनकी पार्टी भी पूरी ताकत से लड़ेगी। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आए तीन माह का समय होने को आ गया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई बड़ा काम नहीं किया, जबकि उनकी पार्टी चुनाव जीतने के साथ ही जनता के काम शुरू कर देती थी।


