छोटे भाई की जगह पहले से शादीशुदा बड़ा भाई बना दूल्हा
छोटे भाई की जगह बड़ा भाई दूल्हा बनकर सेहरा में पूरी तरह से चेहरा छिपाकर बारातियों को लेकर शादी करने पहुंचा था

भंडाफोड़ होने पर जमकर खातिरदारी
कोरबा। छोटे भाई की जगह बड़ा भाई दुल्हा बनकर सेहरा में पूरी तरह से चेहरा छिपाकर बारातियों को लेकर शादी करने पहुंचा था। आधी रस्म बाद ऐन वक्त पर पर्दापाश होने पर दुल्हन बनी युवती का जीवन बर्बाद होने के साथ-साथ मायके पक्ष के लोग धोखाधड़ी का शिकार होने से बच गए। जांच-पड़ताल में पता चला कि नकली दुल्हा पहले से शादीशुदा था और उसकी एक पुत्री भी है।
भंडाफोड़ होने के बाद मायके पक्ष ने बारातियों की जमकर खातिरदारी करते हुए रामपुर चौकी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस नकली दुल्हा को हिरासत में ले लिया है। नकली दुल्हे का साथ देने वाले बारातियों को भी चौकी में बैठाया गया था। शादी रचाने की मंशा से सुनियोजित तरीके से छोटे भाई की जगह बड़े भाई के दुल्हा बनकर पहुंचने का अजीबों-गरीब मामला रामपुर बस्ती में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ माह पूर्व बालको के परसाभांठा निवासी कृष्णा साहू का 24 वर्षीय पुत्र दिनेश साहू उर्फ मोनू की सगाई रामपुर बस्ती में रहने वाली रामचंद्र साहू की पुत्री के साथ सामाजिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मायके पक्ष द्वारा तिलक के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपए ससुराल पक्ष को दिया था। सगाई रस्म के बाद दिनेश व रामचंद्र की पुत्री का विवाह तिथि तय हुआ। 27 अप्रैल को परसाभांठा बालको से रामपुर बस्ती बारात पहुंची।
इधर, साहू परिवार भी बारातियों के स्वागत की तैयारियां पूरी कर चुका था। महज 8 से 10 लोग भी बारात मेें पहुंचे थे। बारात के पहुंचने पर स्वागत का दौर चला। इसके बाद विवाह की रस्म पूरा किया जाने लगा। दुल्हे का चेहरा सेहरा में पूरी तरह से ढंका हुआ था। इस बीच फोटो लेने मायके पक्ष के लोगों ने दुल्हा का सेहरा उठाने की बात कही। दुल्हा द्वारा सेहरा उठाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराने पर मायके पक्ष के लोगों का शक गहराया।
जब जबरन दुल्हे का सेहरा उठाया गया तो नकली दुल्हा होने की बात सामने आई। जबकि कार्ड में दिनेश साहू का नाम दुल्हे के रूप में भी अंकित था लेकिन वह शादी करने नहीं पहुंचा था और घर पर ही मौजूद था। शादी रचाने की मंशा से पहुंचे नकली दुल्हा का नाम रंजीत साहू था, जो दिनेश साहू का बड़ा भाई है। भंडाफोड़ होने पर मायके पक्ष ने जमकर खातिरदारी कर रामपुर चौकी को सूचना दी।
सूचना पर रामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नकली दुल्हे को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि शादी रचाने पहुंचा नकली दुल्हा रंजीत साहू पहले से शादीशुदा है। 4-5 वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था और उसकी एक बेटी भी है। वह बालको प्लांट में ठेका श्रमिक है और अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों को बाराती बनाकर रामपुर बस्ती लेकर आया था। बाराती में ही शामिल इनमें से कुछ लोग रंजीत का जीजा बनकर रस्म पूर्ण कर रहे थे।


