एटीएम बदलकर बुजुर्ग महिला को लगाई एक लाख 10 हजार की चपत
बुर्जुग महिला का धोखे से एटीएम कॉर्ड बदलकर ठग ने उनके खाते से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता महिला ने कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा। बुर्जुग महिला का धोखे से एटीएम कॉर्ड बदलकर ठग ने उनके खाते से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता महिला ने कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 50 में बुजुर्ग महिला शकुंतला ध्यानी परिवार के साथ रहती है। पीड़िता दो मार्च को पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ गई थी। वहां उनके पीछे खड़े शख्स ने धोखे से महिला का एटीएम कॉर्ड बदल दिया। इसकी जानकारी महिला को नहीं हो सकी। पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि जालसाज ने सेक्टर-41 स्थित एटीएम बूथ से 40000 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद लोजिक्स मॉल में स्थित एटीएम से एक बैंक खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
यही नहीं एक्ट्रिकल शॉप पर 10 हजार 200 के दो बार कार्ड स्वेप किया। साथ ही आरोपी ने एक गारमेंट्स शो रूम से 10 हजार की शॉपिग भी कर डाली। बैंक की तरफ से जब पीड़िता के फोन पर एसएमएस प्राप्त हुआ तो उन्होंने अपने एटीएम को लॉक करा दिया।
साथ ही थाना सेक्टर-49 में घटना की शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द आरोपी की गिफ्तारी की जा सके।


