बसपा की पिछड़े वर्गाे को अारक्षण दिलाने की पुरानी मांग: मायावती
लित और पिछड़े वर्ग को निजी क्षेत्र में आरक्षण दिये जाने की वकालत करते हुये बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा समेत किसी भी सरकार ने समाज के इन वर्गो के उद्धार के लिये कोई ठोस पहल नहीं की है।

लखनऊ। दलित और पिछड़े वर्ग को निजी क्षेत्र में आरक्षण दिये जाने की वकालत करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत किसी भी सरकार ने समाज के इन वर्गो के उद्धार के लिये कोई ठोस पहल नहीं की है।
मायावती ने आज यहां कहा कि बड़े स्तर पर सरकारी काम जब से निजी क्षेत्रों को दिये जाने का प्रचलन बढ़ा है, बसपा शाेषित पीड़ित दलिताें, आदिवासियाे और अन्य पिछड़े वर्गाे के लाेगाें काे निजी क्षेत्र में भी आरक्षण देने की मांग लगातार करती आ रही है।
उन्होने कहा कि हालांकि बसपा के अलावा अन्य किसी दल अथवा सरकार ने इन वर्गाे काे मुख्य धारा से जाेड़ने और इनके जीवन मे बुनियादी सुधार लाने के लिये कोई ठोस पहल नहीं की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर तंज कसते हुये बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार मे भाजपा के साथ सत्ता मे बैठे लाेगाें काे केन्द्र में अपनी गठबंधन की सरकार से इन वर्गाे काे प्राइवेट सेक्टर मे भी आरक्षण देने की माँग करने की बजाय इन्हे इसमे सीधा आरक्षण दिलवाना चाहिये।
इस मामले में एेसी कोरी बयानबाजी करके मीडिया मे केवल सुर्खी बटाेरने से काम चलने वाला नही है बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री काे पहले अपने स्तर पर ही कुछ काम करके भी दिखाना चाहिये।
उन्होने कहा कि बसपा केन्द्र की नरेन्द्र माेदी सरकार से माँग करती है कि वह इन वर्गाे को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने के साथ ही अगडी जाति के गरीब और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिये भी अलग से आरक्षण देने की व्यवस्था करे।


