कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 40 हुई
उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 40 हो गयी है तथा सैकड़ों अब भी लोग लापता हैं।

सांता रोसा। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 40 हो गयी है तथा सैकड़ों अब भी लोग लापता हैं। तेज हवाओं के कारण कल यहां आग काफी तेजी से आगे बढ़ी जिसके चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा। लगभग दस हजार दमकलकर्मी एयर टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से पिछले सात दिनों से दो लाख 14 हजार एकड़ में फैली आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी इस आग से कल तक 40 लोगों की मौत हुयी है। इसमें से 22 लोगों की मौत सिर्फ सोनोमा में हुयी है। आग के कारण लगभग एक लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। इसमें सन फ्रांसिसिको से 80 किलोमीटर दूर उत्तर स्थित सांता रोसा से पलायान करने वाले तीन हजार लोग भी शामिल हैं।
कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ यह कैलिफोर्निया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी है। तबाही सिर्फ अविश्वसनीय है। यह एक दहशत है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।”


