मुंगेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार, बिहार में 517 पॉजिटिव
बिहार में सात और मरीज के साथ मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आज 100 के पार पहुंच गया

पटना। बिहार में सात और मरीज के साथ मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आज 100 के पार पहुंच गया वहीं औरंगाबाद में पांच तथा अरवल और सारण में एक-एक नए मरीज की पुष्टि के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज देर शाम आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में मुंगेर के बरियारपुर में 30 वर्ष की एक महिला के साथ ही जमालपुर सदर बाजार में 55 वर्ष के एक, भालगुरी में डेढ़ वर्ष एवं 45 वर्ष के दो, टेटिया बंबर में 14 वर्ष और 32 वर्ष के दो एवं चंदनपुरा में 60 वर्ष के एक वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी तरह औरंगाबाद के नबीगंज में 33 वर्ष और 39 वर्ष के दो, रफीगंज में 18 वर्ष का एक, सदर में 39 वर्ष के एक और बिराटपुर में 40 वर्ष का एक पुरुष संक्रमण की चपेट में आया है।
श्री कुमार ने बताया कि अरवल जिले के बंशी में 24 वर्ष के एक युवक और सारण जिले के सोनपुर में 33 वर्ष का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री एवं अन्य आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही हैं।


