आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 420 हुई
आंध्र प्रदेश में 15 नये लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि के साथ ही राज्य में इस संक्रमण से प्रभावितों की संख्या 420 हो गई है

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में 15 नये लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि के साथ ही राज्य में इस संक्रमण से प्रभावितों की संख्या 420 हो गई है।
स्वास्थ विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 21 घंटों में इस संक्रमण के 15 नये मामले दर्ज किये गये। बुलेटिन के मुताबिक इन नये मामले में सात मामले गुंटूर जिले, चार मामले नेलोर जिले में, दो मामले कर्नूल जिले तथा चित्तूर और कड़पा जिले में क्रमश: एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं।
वहीं कोरोना से संक्रमित एक 52 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार शाम मृत्यु होने के साथ राज्य में इसके कारण मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले कुर्नूनल जिले में 84, गुंटूर जिले में 82, प्रकाशम जिले में 41 और कृष्णा जिले में 35 मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक 12 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।


