Top
Begin typing your search above and press return to search.

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर आठ लाख से हुई कम, बीते 24 घंटे में 62,480 नए केस

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर आठ लाख से हुई कम, बीते 24 घंटे में 62,480 नए केस
X

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं तथा 73 दिनों बाद अब यह संख्या आठ लाख से नीचे आ गयी है।

इस बीच गुरुवार को 32 लाख 59 हजार 003 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 26 करोड़ 89 लाख 60 हजार 399 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,480 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,97,62,793 हो गया। इस दौरान 88 हजार 977 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 28 हजार 084 कम होकर सात लाख 98 हजार 656 रह गये हैं। यह देश में पिछले 73 दिनों में सक्रिय मामलों की न्यूनतम संख्या है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,587 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 83 हजार 490 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.68 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.03 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 3304 बढ़कर 143048 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5890 और मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5685636 हो गयी है जबकि 636 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 116026 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1233 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 108993 रह गयी है तथा 13634 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2653207 हो गयी है जबकि 88 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11743 हो गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it