श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति भारत पहुंचे
श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार की शाम भारत दौरे पर राजधानी पहुंचे

नई दिल्ली। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार की शाम भारत दौरे पर राजधानी पहुंचे। राजपक्षे अपने पहले विदेशी दौरे पर भारत आए हैं जिससे संकेत मिला है कि वह भारत-श्रीलंका संबंधों को नया मोड़ देने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा में दोनों नेता क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति और आर्थिक विकास पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रपति राजपक्षे का स्वागत सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री व पूर्व सैन्य प्रमुख वी.के. सिंह ने किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने राजपक्षे के पहुंचने व उनके स्वागत की पुष्टि ट्वीट के जरिए की।
भारत पहुंचने से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था, "भारत की मेरी पहली यात्रा के लिए प्रस्थान। भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर।"
राष्ट्रपति के साथ आने वाले लोगों में श्रीलंका के राष्ट्रपति के सचिव पी. बी. जयसुंदरा, विदेश सचिव रविनाथ आर्यसिन्हा, ट्रेजरी सचिव एस. आर. एटिगेल, राष्ट्रपति के सलाहकार ललित वीरथुंगे और राष्ट्रपति के निजी सचिव सुगीश्वरा बांदरा शामिल हैं।
भारत राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ ही उनके भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ जुड़ने का इच्छुक है, जिनका झुकाव चीन की तरफ माना जाता है।
भारत के लिए राहत की बात यह है कि गोटाबाया राजपक्षे ने 18 नवंबर को कहा था कि उनकी सरकार सभी देशों के साथ समान दूरी और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी।
राजपक्षे ने एक भाषण में कहा था, "एक नीति के तौर पर हम सभी देशों के साथ एक समान दूरी और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेंगे। हम राष्ट्रों के बीच शक्ति संघर्ष में तटस्थ रहेंगे। मैं श्रीलंका की संप्रभुता और एकात्मक स्थिति का सम्मान करने के लिए सभी वैश्विक नेताओं से भी अपील करता हूं।"
नई सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए उत्सुक भारत ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को राजपक्षे की चुनावी जीत के तुरंत बाद कोलंबो भेज दिया था। जयशंकर ने नए श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें मोदी की ओर से भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
मोदी ने अपने बधाई संदेश में संबंधों को मजबूत करने के लिए श्रीलंका सरकार के साथ काम करना जारी रखने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, जयशंकर शुक्रवार सुबह आईटीसी मौर्य में श्रीलंकाई नेता से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत के बाद राजपक्षे और मोदी दोपहर में बातचीत करेंगे। शाम को वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे और शाम को रवाना होंगे।


