Begin typing your search above and press return to search.
ट्विटर पर तेज प्रताप की नई फोटो लोगों का मन बहला रही
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर पोस्ट की है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के 'रॉकस्टार' के तरह कपड़े पहने हुए हैं, जो ट्विटर पर लोगों का मन बहला रही है। तेज प्रताप की इस पोस्ट को 164 बार रिट्वीट किया गया और 2.3 हजार लाइक मिले हैं। इस तस्वीर को लेकर ट्विटर उपभोक्ताओं ने मीम्स व व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं, जबकि कुछ अन्य ने राजद नेता की तारीफ की है।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, "यही वजह है राजद लोकसभा चुनावों में खत्म हो गई..एक भाई ने कड़ी मेहनत की और एक स्वांग धर रहा।"
एक यूजर ने लिखा, "अगर कोई कव्वाली कार्यक्रम करना चाहता है तो तेज भइया से संपर्क करे।"
एक अन्य ने मजाक बनाया, "सर, आप रॉकस्टार हो।"
एक ने पोस्ट किया, "यह बिहार का अलगा मुख्यमंत्री होगा।"
Next Story


