Top
Begin typing your search above and press return to search.

अपेक्स बैंक का नया भवन अब कहलायेगा 'दीनदयाल सहकार भवन'

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने नया रायपुर में अपेक्स बैंक के नवनिर्मित भवन का नाम ''दीनदयाल सहकार भवन रखने की घोषणा की

अपेक्स बैंक का नया भवन अब कहलायेगा  दीनदयाल सहकार भवन
X

रायपुर। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने नया रायपुर में अपेक्स बैंक के नवनिर्मित भवन का नाम ''दीनदयाल सहकार भवन रखने की घोषणा की । उन्होने आज बैंक की वार्षिक आमसभा में कहा कि नये भवन का निर्माण पूर्णता की ओर है तथा इसी वर्ष बैंक का मुख्यालय नये भवन में स्थानांतरित हो जायेगा । वार्षिक आमसभा में हितग्राहियों को बड़ी राहत देते हुये आवास ऋण एवं प्लाट ऋण के ब्याज दर में कटौती की गई है ।

तदानुसार आवास ऋण 9 प्रतिशत से घटकर 8.75 प्रतिशत तथा प्लाट लोन 10.25 से घटकर 10 प्रतिशत किया गया है । बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने बजट पेश करते हुए बताया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 14.92 करोड़ लाभ अर्जित किया है । बैंक की वित्तीय स्थिति 31 मार्च 2017 पर बैंक की अंशपूंजी 140.57 करोड़, रक्षित निधियां 261.16 करोड़, ऋण एवं अग्रिम 2267.98 करोड़, कार्यशील पूंजी 4940.95 करोड़, अमानत 3265.45 करोड़, विनियोजन 2447.67 करोड़ है ।

उन्होने बैंक की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रायगढ़ एवं जशपुर जिले में 07 नवीन शाखाओं खरसिया, सारंगढ़, धर्मजयगढ़, बरमकेला, पुसौर, पत्थलगांव व जशपुर यथाशीध्र प्रारंभ किया जा रहा है । बैंक के ग्राहकों को त्वरित बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए बैंक के शाखाओं को सीबीएस से जोड़ा गया है । एनईएफटी एवं आरटीजीएस की सुविधा प्रदान की जा रही है । बैंक की शाखा पंडरी, बिलासपुर, भिलाई एवं रायगढ़ शाखा में एटीएम सुविधा प्रदान की जा रही है । अंशधारी सदस्यों द्वारा बैंक की योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it