उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देने की लापरवाही चिंताजनक: कांग्रेस
कांग्रेस ने उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देने की मोदी सरकार की कथित लापरवाही को चिंताजनक करार देते हुए कहा है कि संबंधित संस्थानों में खाली पदों को शीघ्र भरा जाना चाहिए

दिल्ली: कांग्रेस ने उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देने की मोदी सरकार की कथित लापरवाही को चिंताजनक करार देते हुए कहा है कि संबंधित संस्थानों में खाली पदों को शीघ्र भरा जाना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रिपोर्टो के अनुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में अधिकारियों और कर्मियों की भारी कमी है। आंकडों के हवाले से उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में 53 प्रतिशत,नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो में 35 प्रतिशत और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में 17 प्रतिशत पद रिक्त हैं।
उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा को मोदी सरकार द्वारा प्राथमिकता न देने की लापरवाही चिंताजनक है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 16, 2025
मीडिया रिपोर्टों से स्पष्ट है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में अधिकारियों और कर्मियों की भारी कमी है।
🔸… pic.twitter.com/c7GOx27kz0
रमेश ने कहा कि कर्मियों की कमी होने से सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित संभव नहीं होगी। उन्होंने आराेप लगाया कि विमानन सुरक्षा, निरीक्षण, विनियमन और परिचालन से संबंधित प्रमुख विभाग आधे से भी कम स्टाफ़ पर कार्य कर रहे हैं।उन्हाेंने कहा कि सरकार उड्डयन क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दे रही है जो बहुत चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि संसदीय समिति की रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं होना गंभीर मामला है। सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करने चाहिए और कदम उठाने चाहिए।


