चुनाव प्रचार के लिए बॉलीवुड कलाकार को बुलाने के नाम ठगी
जनवरी में हुए नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल को बुलाने के नाम पर तीन लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है
फरीदाबाद। जनवरी में हुए नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल को बुलाने के नाम पर तीन लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। बीपीटीपी सेक्टर-75 निवासी प्रॉपर्टी डीलर सचिन ठाकुर एनआइटी-3 स्थित फिटनेस वर्ल्ड जिम में कसरत करने जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात एनआइटी-2 निवासी साहिल से हुई।
साहिल ने उनसे कहा कि अगर कभी किसी सेलेब्रिटी या बॉलीवुड कलाकारों को किसी कार्यक्रम में बुलाना हो तो वह यह सब करा देंगे। सचिन को विश्वास दिलाने के लिए साहिल ने बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ अपने फोटो भी दिखाए। इसके कुछ समय बाद ही नगर निगम के चुनाव आ गए।
चुनाव में सचिन ठाकुर के दोस्त मुकेश डागर की पत्नी वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी थी। सचिन ने साहिल से संपर्क कर चुनाव प्रचार के लिए किसी बॉलीवुड कलाकार को बुलाने के लिए कहा। साहिल ने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल और उनके बेटे वीर शेरगिल को बुला देंगे।
इसके लिए उसने तीन लाख रुपए और उनके टिकट व होटल के लिए 35 हजार रुपये की मांग की। सचिन ठाकुर ने तीन लाख रुपए साहिल को दे दिए। जिमी शेरगिल को बुलाने के लिए उसने 27 फरवरी की तारीख तय की। बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल से मिलने के लिए काफी लोग तय वक्त और स्थान पर इक_ा हो गए।
साहिल सचिन ठाकुर व मुकेश डागर को धोखे में रखता रहा कि वह जिमी शेरगिल को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गया है। जब काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा तो सचिन ठाकुर ने उसे फोन मिलाना शुरू किया। थोड़ी देर बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।


