मुगलसराय स्टेशन का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ
दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय का नाम बदल दिया गया है। भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है
नई दिल्ली। दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय का नाम बदल दिया गया है। भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें स्टेशन का नाम बदले जाने की सिफारिश की गई थी। अब उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
दरअसल यूपी की योगी सरकार के मुगलसराय रलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल रखने के फैसले का प्रस्ताव दिया था। जिस पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति जताते हुए उसे मंजूरी दे दी है। उससे पहले इस प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपना विरोध जताया था। इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया कि जिसका कोई योगदान नहीं उसके नाम पर जगहों के नाम क्यों रखे जा रहे हैं? कांग्रेस का कहना था कि स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखा जाए क्योंकि यह उनकी जन्मस्थली भी है। वहीं कांग्रेस के विरोध का जवाब देते हुए तब मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि क्या सभी चीजों के नाम सिर्फ नेहरू-गांधी के नाम पर रहेंगे? बहुत सारे लोगों ने देश के लिए बलिदान किया है।
आपको बता दे कि जनसंघ के नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय 1968 में मुगलसराय स्टेशन पर रहस्यमय स्थिति में मृत पाए गए थे। वहीं यूपी के सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने ये फैसला लिया।


