मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 10 सितम्बर को प्रस्तावित बैठक में फैसला लेगा
उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक के सम्बन्ध में आज आये निर्णय का विधिक अध्ययन कराकर आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 10 सितम्बर को भोपाल में प्रस्तावित बैठक में फैसला लेगा
लखनऊ। उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक के सम्बन्ध में आज आये निर्णय का विधिक अध्ययन कराकर आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 10 सितम्बर को भोपाल में प्रस्तावित बैठक में फैसला लेगा।
न्यायालय के आये निर्णय के तत्काल बाद बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने “यूनीवार्ता” को बताया कि 10 सितम्बर को भोपाल में होने वाली बैठक में तीन तलाक के सम्बन्ध में मुल्क के कानून को ध्यान में रखते हुए शरीयत के दायरे में कोई फैसला लिया जा सकता है, हांलाकि इससे पहले उच्चतम न्यायालय के निर्णय का विधिक अध्ययन कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक तौर पर बोर्ड का मानना है कि पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिये, लेकिन बोर्ड यह भी चाहता है कि मुल्क के कानून का भी पूरी तरह पालन होना चाहिये। दस सितम्बर को भोपाल में इस्लामिक विद्वान और कानूनों के जानकार बैठेगें। मिल बैठकर कोई निष्कर्ष निकालेंगे।


