महिला की चाकू से गला रेत कर की हत्या
साहिबाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क में रविवार को एक महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क में रविवार को एक महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से फरार हुए पति ने सोमवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट और साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि महिला की हत्या सुबह की गई थी या शाम को। मूलरूप से कुशीनगर की रहने वाली पूजा भारती (23) पति संदीप राय के साथ श्याम पार्क में जोगेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती थी। पुलिस के मुताबिक संदीप एक कंपनी में हेल्पर की नौकरी करता है जबकि पूजा घर पर ही रहती थी। दोनों कुशीनगर से भागकर गाजियाबाद आए थे। यहां दोनों ने मंदिर में शादी की थी और पिछले डेढ़ माह से साथ रह रहे थे।
सोमवार सुबह संदीप ने पुलिस के पास जाकर सूचना दी कि उसकी पत्नी की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कमरे में पूजा का शव पड़ा हुआ था। पूजा का गला सब्जी काटने वाले चाकू से रेता गया था। उसके गले में ही चाकू घुसा हुआ था। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह रविवार सुबह नौकरी करने गया था।
शाम को वापस आया तो पूजा मृत मिली। वह घबरा गया और वहां से दिल्ली भाग गया। सोमवार सुबह उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं
पुलिस को आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच कभी लड़ाई झगड़ा नहीं होता था। दोनों शांत स्वभाव के थे। रविवार को उनके घर पर कोई आया भी नहीं था। दोनों ने भागकर शादी की थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह ऑनर किलिंग मामला तो नहीं है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। संदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।
महिला के पति के शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला के पति पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। उससे पूछताछ की जा रही है।


