अधिकारी की मनमानी के चलते पालिका का टेंकर वार्डों में नहीं पहुंच पा रहा
नगर में विगत कुछ दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। नगर पालिका के उदासीन रवैये के चलते पानी टेंकर वार्डो में नही पहुँच पा रहे है

तिल्दा-नेवरा। नगर में विगत कुछ दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। नगर पालिका के उदासीन रवैये के चलते पानी टेंकर वार्डो में नही पहुँच पा रहे है। कुछ राइस मिलरों ने अपने स्वयं के खर्चे से कुछ वार्डो में निजी पानी टेंकर भेज रहे है।
इधर वार्ड क्रमांक 11 व 12 में पानी की विकराल समस्या एवं पालिका प्रशासन के उदासीन रवैया को देखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा जैन के सुपुत्र राइस मिलर मनोज जैन ने अपने स्वयं के पैसे खर्च कर प्रायवेट पानी टेंकर मंगाकर वार्डो में नागरिकों को पीने के लिए पानी दे रहे है।
जबकि इधर नगर पालिका के पास पर्याप्त पानी टेंकर है। परंतु अधिकारी की मनमानी के चलते पालिका का पानी टेंकर वार्डो में नही पहुँच पा रहा है। पालिका कार्यालय में खड़ा कराकर शोभा बढ़ाया जा रहा है। कुछ पार्षद सी एम ओ के पास फरियाद लेकर गए तो उनका साफ कहना था कि मेरा ट्रांसफर करवा दीजिये।
नगर के वार्डो में इन दिनों पानी की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका के नल सुबह शाम कुछ देर चलने के बाद बंद हो जाते है। परंतु पालिका के अधिकारी वार्डों में पानी टेंकर नही भेज रहे है। कुछ वार्डो के हेंडपम्पो से भी पानी नही निकल रहा।
कुछ नए जगहों पर तो हेण्ड पंप में हैंडल ही नही लगाय जा रहे। पानी की समस्याओं को लेकर पार्षद नरेश मानिकपुरी नगर पालिका जाकर सी एम ओ से मिले तो सी एम ओ ने पानी की इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने के उपायों के बजाय पार्षद को हो सीधे जवाब दे दिया कि आप लोग यहाँ से मेरा तबादला करवा दो। सीएमओ के इस तरह की बात सुनकर पार्षद भी हैरान रह गए ।
वहीं इधर सफाई व्यवस्था का भी बड़ा बुरा हाल है। शहर में गंदगी व कचरों का ढेर आसानी से देखा जा सकता है। वर्तमान में साफ सफाई के मामले में तिल्दा नेवरा नगर पिछड़ गया है। जबकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों रुपयों का फंड सरकार द्वारा भेजा जाता है। परंतु हर माह मिलने वाली उक्त राशि का तिल्दा नगर पालिका द्वारा किस मद पर खर्च किया जा रहा है , यह एक जांच का विषय है।


