शीत लहर से बचाव हेतु रैन बसेरे के बाहर अलाव भी नगर पालिका द्वारा जलाया जा रहा है : जिलाधिकारी
रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था का डीएम एसएसपी ने लिया जायजा

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा सर्दी से बचाव के लिए असहाय, निराश्रित, यात्रियों के लिए नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद द्वारा रोड़वेज बस स्टैंड पर बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पंजिका का अवलोकन करते हुए अभी तक रूके लोगो के बारे में जानकारी की गयी। रैन बसेरे में महिला-पुरूष के लिए पृथक पृथक से बैड बनाये गए हैं तथा रोडवेज बस स्टैंड का भी निरीक्षण करते हुए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत रैन बसेरे को बस स्टैंड के हॉल में शिफ्ट किया जाए।
शीत लहर से बचाव हेतु रैन बसेरे के बाहर अलाव भी नगर पालिका द्वारा जलाया जा रहा है। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में रैन बसेरा के अतिरिक्त प्रमुख चौराहों, स्थानों पर शीत लहर से बचाव के लिए प्रतिदिन अलाव जलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही नगर क्षेत्र में भृमण करते हुए यदि कोई व्यक्ति बाहर खुले में सोते पाया जाता हैं तो उन्हें रैन बसेरे में पहुंचाया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद, तहसीलदार, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।


