अत्याचार व आतंक के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा : पांडेय
भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पाण्डेय ने कवर्धा में हुई पुलिसिया बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि न्याय की प्रत्याशा के साथ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पाण्डेय ने कवर्धा में हुई पुलिसिया बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि न्याय की प्रत्याशा के साथ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की, उससे लगता है कि न्याय के लिए लडऩे वाले लोगों के साथ प्रदेश की सरकार कहीं भी नहीं खड़ी है और अन्याय करने वाले इस सरकार के प्रिय पात्र हैं।
भाजपा सांसद श्री पांडेय ने सवाल किया कि अनाचार से पीडि़त एक बेटी के लिए न्याय मांगना क्या अलोकतांत्रिक है? जिस तरह से पुलिस कार्रवाई कर रही है, यह प्रदेश व कवर्धा की जनता भलीभांति जानती है कि आखऱिकार किसके इशारे पर यह सब हो रहा है?
श्री पांडेय ने कहा कि अत्याचार व आंतक को समर्पित प्रदेश सरकार के खिलाफ़ हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक पीडि़त बेटी को न्याय नहीं मिल जाता और निरपराध युवाओं की रिहाई नहीं हो जाती है। यह घटना निश्चित ही निदंनीय है और प्रदेश सरकार ने जिस तरह से पूरे आंदोलन को कुलचने का प्रयास किया है, उससे यह भी स्पष्ट होता है कि बेटियों की रक्षा करने विफल सरकार को बेटियों की अस्मिता की कोई चिंता नहीं है।


