जंगल में मशरूम खोजने गए युवक को हाथी ने कुचला
समीपस्थ गिरना में आज एक ग्रामीण की मौत हाथी के कुचलने से हो गई । जिससे आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है

पिथौरा। समीपस्थ गिरना में आज एक ग्रामीण की मौत हाथी के कुचलने से हो गई । जिससे आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है। उक्त युवक गिरना जंगल में प्रात: से गिरना जंगल में मशरूम खोजने निकला था पर अचानक 5 से 7 जंगली हाथियों के समूह से उसकी मुठभेड़ हो गई और युवक को हाथियों ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे जंगल में ही उक्त युवक की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार वन परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 227 में ग्राम के युवक घासुराम पिता गौरांग बिंझवार 40 वर्ष सुबह 7 बजे के लगभग गिरना जंगल में मशरूम खोजने निकला था । पर अचानक हाथियों के झुण्ड से उसकी मुठभेड़ हो गई हाथियों ने उसे पटक पटक जख्मी कर दिया अत्यधिक चोट लगने से उक्त युवक की मौत हो गई । वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाथियों का झुण्ड उड़ीसा से आयें हुये है ।
जो धीरे धीरे चलते चलते गत दिनों सांकरा के जंगलों से होते हुये गिरना जंगल पहुँचे है । घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ग्राम गिरना जंगल पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है । वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की है शेष राशि बाद में दी जायेगी ।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों वन ग्रामों में भालू , तेंदुआ का आतंक है जिससे ग्रामीण दहशत में है । हाल ही में कैलाशपुर से टेका जा रहे एक युवक भालू का शिकार हो गया था । वही राजा सवैया ग्राम में तेंदुआ का आतंक है। ग्रामीणों ने भालू , हाथी , तेंदुआ आमद स्थानों में वन विभाग द्वारा मुनादी कराकर सतर्कता बरतने की मांग की है ।


