ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र चार सितंबर से होगा शुरू
ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र चार सितंबर से शुरू होगा। इस संदर्भ में एक अधिसूचना राज्य संसदीय कार्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र चार सितंबर से शुरू । इस संदर्भ में एक अधिसूचना राज्य संसदीय कार्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है कि मॉनसून सत्र में कुल 11 बैठकें होंगी। यह 20 सितंबर तक चलेगी।
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) में मुझे दी गई शक्तियों के इस्तेमाल में मैं 15वीं ओडिशा विधानसभा का 13वां सत्र चार सितंबर, 2018 से बुलाने का आग्रह करता हूं।"
राज्य सरकार ने मॉनसून सत्र के दौरान 2018-19 के लिए एक अनुपूरक बजट व दूसरे महत्वपूर्ण विधेयकों को प्रस्तुत करने का फैसला किया है।
विपक्षी कांग्रेस व भाजपा के बीजद सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की संभावना है। इसमें पुरी रत्न भंडार विवाद, मलकानगिरी में नवनिर्मित गुरुप्रिया पुल में भ्रष्टाचार व किसानों की दुर्दशा व अन्य मुद्दे शामिल हैं।


