बदमाशों ने स्प्रे कर परिवार को किया बेसुध , लाखों की चोरी
शहर के पॉश सेक्टरों में पुलिस कितनी अलर्ट है इसका उदाहरण देखने को मिला

नोएडा। शहर के पॉश सेक्टरों में पुलिस कितनी अलर्ट है इसका उदाहरण देखने को मिला। सेक्टर-46 में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश एक घर में घुसे। घर में घुसने से पहले बदमाशों ने कमिर्शियल बेल्ट की फेंनसिंग काटी।
इसके बाद घर की ग्रिल काट स्टोर रूम में घुस गए। उस दौरान परिवार गहरी नींद में सो रहा था। बदमाशों ने घर में रखी करीब 15 लाख की जूलरी व ढाई लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को सुबह इसकी जानकारी हुई। परिवार ने चोरी की सूचना कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस से की।
फिंगर प्रिंट ने टीम ने मौका मुआयना किया। फिलहाल सेक्टर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। सेक्टर-46 में लखमी सिंह परिवार के साथ ए-439 में परिवार के साथ रहते है। रविवार तड़के वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। सोमवार तड़के उनके घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों उनके डाइनिंग हॉल में मौजूद थे। वहां रखी डाइनिंग टेबल की एक कुर्सी उनके कमरे के बाहर थी। आवाज न हो लिहाजा बदमाशों ने दरवाजे के नीचे के भाग में कपड़ा लगा दिया था।
हालांकि तोड़ फोड़ की आवाज सुनकर सुबह उनकी पत्नी गेट तरफ गई। लेकिन पाइप के जरिए बदमाशों ने कमरे में स्प्रे किया। जिसके बाद वह बेसुध हो गए। उन्हें होश नहीं था कि उनके घर में क्या हो रहा है। सुबह छह बजे उनकी आंख खुली। उन्होंने बताया कि उस दौरान भई उनको संभलने में काफी परेशानी हो रही थी। सिर में तेज दर्द था।
चोरी की पता चलने पर उनको होश उड़ गए। कमरे में देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था। लॉकर में रखी करीब 15 लाख जुलरी गायब थी। साथ ही एक लाख रुपए की नकदी उनके घर की व डेढ़ लाख रुपए लेब को दी जाने वाली सैलरी गायब थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच
बदमाशों ने घर में रखी नकदी व जुलरी पर ही हाथ साफ किया वह बेड पर रखा लैपटॉप व अन्य सामान अपने साथ नहीं ले गए। फिंगर प्रिंट की टीम ने यहा जांच की कई स्थानों से फिंगर प्रिंट लिए। जिसे वह अपने डाटा बेस से मिलान कराएंगे। वहीं सेक्टर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
बताया गया कि इस सेक्टर में सुरक्षा के काफी इंतजाम है। लिहाजा रैकी और चोरी में अपने किसी के हाथ होने का शक जाहिर किया जा रहा है। वहीं चोर अंदर कैसे घुसे इसकी जांच भी की जा रही है।


