बदमाशों ने चाकू के बल पर युवती को लूटा
बोटेनिकल गार्डन के पास बाइक सवार दो बदमाश एक युवती से चाकू के बल पर उसका बैग लूटकर फरार हो गए
नोएडा। बोटेनिकल गार्डन के पास बाइक सवार दो बदमाश एक युवती से चाकू के बल पर उसका बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में दो हजार रुपए की नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और जरूरी सामान था। युवती घटना के समय घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। पीड़िता ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से की है।
ग्रेटर नोएडा कासना निवासी लक्ष्मी कुमारी न्यू अशोक नगर स्थित एक कंपनी में काम करती है। रविवार शाम वह अपने दिल्ली के कुछ दोस्तों के साथ जीआईपी मॉल पहुंची। रात करीब 11 बजे वह मॉल से बाहर निकली।
इस दौरान उसकेे दोस्त दिल्ली की तरफ निकल गए। वह बोटेनिकल गार्डन के सामने खड़ी होकर ऑटो का इंतजार करने लगी। तभी एक बाइक सवार दो बदमाश युवती के पास आए। एक बदमाश ने युवती से रास्ता पूछा। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने युवती के पेट पर चाकू सटा दिया शोर मचाने व विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी।


