मध्यप्रदेश में बदमाश हमला कर चालक समेत ट्रक लूट ले गए
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर चालक सहित ट्रक को लूट ले गए

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर चालक सहित ट्रक को लूट ले गए। एक अन्य सह चालक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसने भागकर अपनी जान बचाई और उसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार कल रात दिल्ली से परचून भरकर ट्रक भोपाल जा रहा था। तभी नरसिंहगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मंदिर के समीप तेज रफ्तार एक कार आयी तथा उसमें सवार लोगों ने कार को ट्रक के आगे कर तीन लोग ट्रक में चढ़ गये। इन्होंने चाकू सहित अन्य हथियार से हमला कर दिया। हमले में ट्रक में मौजूद सह चालक मिथुन को जांघ में चाकू लगा। घायल होने के बावजूद वह ट्रक से कूदकर जान बचाकर भाग निकला, जबकि ट्रक चला रहे अजहर नामक चालक को बदमाश ट्रक के साथ ले गये।
लूटे गये ट्रक में परचून का सामान भोपाल ले जाया जा रहा था, जिसमें लगभग 50 लाख रुपये कीमत का व्यापारियों का सामान भरा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ट्रक और चालक की खोजबीन में जुट गई है। बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


