प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी से कराई मजदूर पिता की हत्या
प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर एक कलयुगी नाबालिक बेटी ही अपने पिता की जान की दुष्मन बन बैठी

जेवर। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर एक कलयुगी नाबालिक बेटी ही अपने पिता की जान की दुष्मन बन बैठी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया तथा षव को घर के पास ही एक खाली प्लाट में फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह को उसने अपने आस पडौस में अपने पिता को ढूढ़ने का नाटक किया तथा पिता के रात को घर न लौटने की अफवाह फैला दी। पुलिस द्वारा मोबाइल काल के माध्यम से एक दिन में ही हत्या का खुलासा करते हुये प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है तथा नाबालिग बेटी को बालिका सरक्षण गृह भेज दिया है।
ज्ञात हो कि कानपुर का मूल निवासी पंचम सिंह पटेल करीब बीस वर्ष से कस्बा जेवर के मौहल्ला सलियान स्थित नई बस्ती में अपने मकान में परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। मंगलवार षाम को वह अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा था। बुधवार सुबह को उसका षव मकान के समीप ही एक खाली प्लाट में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था बुधवार रात को पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मृतक की पत्नि की भी बीमारी के चलते करीब दो सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पंचम सिंह की नाबालिक पुत्री का मौहल्ला बुन्देलखंड निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पंचम सिंह पटेल को जानकारी होने पर उसने अपनी बेटी को डाटना शुरू कर दिया। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर नाबालिक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना तैयार की तथा मंगलवार शाम को जब पंचम सिंह अपने दोस्त के घर से वापिस लौट रहा था तो उसी दौरान उसकी नाबालिक बेटी ने अपने प्रेमी को बुला लिया तथा दोनों ने मिलकर षडयंत्र के तहत लोहे की रोड से हमला कर पंचम सिंह पटेल की हत्या कर उसका शव घर के पास एक खाली प्लाट की बाउंड्ी के पास छुपा दिया। पुलिस द्वारा बेटी के मोबाइल फोन की काल डिटेल खंगालने पर षक की सुई उसके प्रेमी पर टिक गई। मृतक के दोस्त उन्नाव जिला के गांव नौगांवा के मूल निवासी व हाल निवासी मौहल्ला सलियान नई बस्ती जेवर के रहने वाले रमेष चन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के मौहल्ला बुन्देलखंड के रहने वाले हरवेन्द्र सिंह व विधि विरूध बालिका के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी हरवेन्द्र को कानीगढी रोड से गिरफतार कर उसके कब्जे से लोहे की रोड व खून में सने कपडे तथा उसका मोबाइल फोन बरामद किये। उसके बाद पुलिस ने मृतक की पुत्री विधि विरूद्ध बालिका को अपनी निगरानी में ले लिया। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी को न्यायालय में पेष किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया तथा न्यायालय के आदेष पर विधि विरूद्ध बालिका को बालिका सरंक्षण गृह गाजियाबाद के सुपर्द कर दिया गया।


