सेक्टर-62 तक चलने में मेट्रो करीब और लग सकते है दो माह
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि लाइन पर 10 से 15 दिसम्बर के आसपास ट्रायल शुरू करने की तैयारी है, कम से कम डेढ़ माह ट्रायल चलेगा

नोएडा। नोएडा सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक चलने वाली मेट्रो अब फरवरी 2019 तक शुरू हो सकती है।
अभी तक इसकी डेडलाइन दिसम्बर 2018 तक थी। काफी काम बचा होने के कारण इसके शुरू होने में करीब दो महीने का और समय लगेगा। इस लाइन पर 15 दिसम्बर के आसपास ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। कम से कम डेढ़ माह तक ट्रायल चलेगा। ब्लू लाइन द्वारका से सेक्टर-32 सिटी सेंटर तक है।
अब इसको सेक्टर-62 तक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। इस लाइन पर सितंबर, अक्टूबर में ट्रायल शुरू कर दिसम्बर तक चलाने का दावा डीएमआरसी ने किया था। अभी तक इस लाइन पर सिविल का करीब 90 प्रतिशत ही काम हो पाया है। इसके अलावा सिग्नलिंग का काफी काम बचा हुआ है।
ऐसे में दिसम्बर में मेट्रो शुरू करने का डीएमआरसी का दावा फेल हो गया। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि लाइन पर 10 से 15 दिसम्बर के आसपास ट्रायल शुरू करने की तैयारी है। कम से कम डेढ़ माह ट्रायल चलेगा। ऐसे में फरवरी से पहले मेट्रो शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
बेबसाइट पर भी काम अधूरा पड़ा
डीएमआरसी की वेबसाइट पर सितम्बर के बाद से कोई अपडेट नहीं है। इसके मुताबिक सितंबर तक 88.30 प्रतिशत सिविल का काम हो चुका है।


