स्वच्छता ही सेवा का संदेश, त्रिवेंद्र के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में बुधवार को बहल चौक से गांधी पार्क तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत पदयात्रा की निकाली गयी।

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा निकाली।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में बुधवार को बहल चौक से गांधी पार्क तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत पदयात्रा की निकाली गयी। श्री रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने राज्य को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड बनाने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान श्री रावत ने कहा कि संयोग से देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक ही दिन है। स्वच्छता ही सेवा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के अनेक दुष्प्रभावों को रोकने के लिए इसका पूर्णतः बहिष्कार करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के अधिक इस्तेमाल से नालियों के बंद होने और शहरों में जलभराव की समस्यायें अधिक होती है और प्लास्टिक अनेक रोगों का कारक भी है। उन्होंने कहा कि देहरादून को प्लास्टिक मुक्ति बनाने में जनता का सराहनीय सहयोग मिला है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड प्लास्टिक से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बने।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने नारसन कस्बे से झबरेड़ा, लनदौर तक पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के 150वर्ष होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठित हुई है। इसमें विश्व और भारत के सदस्य प्रतिनिधि हैं। प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक मुक्त भारत का एक विशेष संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने अन्त्योदय की जो कल्पना की थी, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी इस परिकल्पना को साकार करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
श्री निशंक ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लाल बहादुर शास्त्री ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया। उन्होंने देश में खाद्यान की कमी की पूर्ति करने के लिए लोगों से एक दिन का उपवास रखने का आह्वान किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में अल्मोड़ा में पदयात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि सफाई करना अपने आप में एक बहुत बड़ी सेवा है। महात्मा गांधी ने हमेशा स्वच्छता को अपनाने की आम जनों से आह्वान किया और अब प्रधानमंत्री ने सबको इसके लिये प्रेरित किया है।


