Top
Begin typing your search above and press return to search.

केरल का व्यापारी बदमाशों के चंगुल से मुक्त 

केरल के स्टील फर्नीचर व्यापारी जे.श्याम कुमार को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के हुजरा गांव से बदमाशो के चंगुल से लहूलुहान हालत में मुक्त करा कराया गया

केरल का व्यापारी बदमाशों के चंगुल से मुक्त 
X

भरतपुर। राजस्थान में जयपुर सांगानेर हवाई अड्डे से कल अपह्रत किए गए केरल के स्टील फर्नीचर व्यापारी जे.श्याम कुमार को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के हुजरा गांव से बदमाशो के चंगुल से लहूलुहान हालत में मुक्त करा कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनसे फिरौती के 20 लाख रूपये भी बरामद किए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहरण की साजिश में शामिल अजमेर निवासी महिला सरजू देवी तथा उत्तर-प्रदेश के मथुरा क्षेत्र के हाथिया निवासी शाकिर तथा उसकी पत्नी शानी देवी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। सरजू देवी तथा शाकिर को अजमेर में गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भरतपुर लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अपह्रत व्यापारी से फिरौती के रूप में अजमेर में अलवर गेट स्थित बैक शाखा में केरल से जमा कराए गए 10 लाख की नकदी में से 9.50 लाख रुपये सरजू देवी तथा शाकिर से अजमेर में बरामद कर लिए गए है जबकि मकराना की एसबीआई बैंक में जमा कराए गए 10 लाख रुपयों को फ्रीज कर दिया गया है।

डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह कविया तथा पहाड़ी के थानाधिकारी मुकेश चन्द ने बताया कि हुजरा स्थित एक मकान में कैद व्यापारी के साथ बदमाशो ने बेरहमी के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

सूत्रों ने बताया कि व्यापारी को मुक्त कराये जाने के दौरान शाकिर की पत्नी शानी की गिरफ्तारी के समय घाटमिका गांव में मस्जिद के लाउडस्पीकर से पुलिस को घेरने तथा उस पर हमला कर आरोपी महिला को पुलिस कस्टडी से छुड़ाए जाने का एेलान भी किया गया लेकिन मुस्तैद पुलिस की घेराबंदी के आगे बदमाशों की पेश नही चली।

कविया ने बताया कि केरल निवासी जे.श्याम कुमार को मुक्त कराये जाने में यदि जरा भी चूक या देरी हो जाती तो बदमाश उसकी हत्या कर सकते थे। कुछ दिनों से अज्ञात शख्स राजीव के नाम से फोन कर सस्ते दाम में स्क्रैप खरीदने के लिए व्यापारी से सम्पर्क कर रहा था जिस पर व्यापारी उनके झांसे में आ गया और गुरुवार शाम जयपुर सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचा।

जहां उसे स्कॉर्पियो सवार दो बदमाश गाड़ी में बैठा कर भरतपुर के केवला देव नेशनल पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने जलपान किया और फिर वे कुम्हेर तथा डीग होते पहाड़ी के हुजरा गांव ले गए।

यहां अज्ञात जनों ने उसके साथ लाठी-डण्डे से जमकर मारपीट की और फिरौती में 90 लाख रुपए मांगे बाद में सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ। उन्होंने बताया कि बदमाशों के चंगुल में कैद व्यापारी ने केरल अपने पुत्र से बात की और फिरौती के 20 लाख रुपए बदमाशों द्वारा बताए खाते में डालने की बात कही। पुत्र ने अपह्रतकर्ताओं के अजमेर और मकाराना के एसबीआई के खाते में 10-10 लाख रुपए डाल दिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it