शेष नारायण जी के निधन से मीडिया जगत में शोक, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुख
कोरोना से मीडिया जगत के एक और चमकते सितारे का निधन हो गया

नई दिल्ली। कोरोना से मीडिया जगत के एक और चमकते सितारे का निधन हो गया । जी हां आज शुक्रवार को देशबंधु के पॉलिटिकल एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन हो गया। शेष नारायण जी कोरोना से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती थे जहांं उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह सात बजे उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। हमेशा अपने बेबाक विचार और अपनी जानकारी के लिए जाने जाते रहे हैं, उनका यूं चले जाना इस देश और मीडिया जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। शेष नारायण जी के निधन पर न सिर्फ मीडिया डगत बल्कि राजनीतिक गलियारे में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार शेषनारायण सिंह का कोरोना से निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
शेष नारायण जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने लिखा वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2021
पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
अमित शाह ने लिखा वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी ने अपनी प्रतिभा से पत्रकारिता जगत को सुशोभित किया। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी ने अपनी प्रतिभा से पत्रकारिता जगत को सुशोभित किया। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2021
स्मृति ईरानी ने लिखा वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी के निधन का समाचार मिला। सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर उनके साथ चर्चाएँ , विशेषतः अमेठी के स्थानीय मुद्दों पर उनके साथ बातें करना इत्यादि ,बहुत यादें छोड़ गए हैं।प्रभु से प्रार्थना की उनकी आत्मा को शांति मिले एवं दुःख की घड़ी में परिवार को संबल।
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी के निधन का समाचार मिला। सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर उनके साथ चर्चाएँ , विशेषतः अमेठी के स्थानीय मुद्दों पर उनके साथ बातें करना इत्यादि ,बहुत यादें छोड़ गए हैं।प्रभु से प्रार्थना की उनकी आत्मा को शांति मिले एवं दुःख की घड़ी में परिवार को संबल।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
शेष नारायण सिंह जी के अकस्मात चले जाने सेमीडिया जगत सदमे में हैं। सभी का यहीं कहना है कि अभी तो बहुत कुछ बताना और देखना बाकि था... शेष जी के यूं चले जाने से बहुत कुछ शेष रह गया...


