रिमझिम बारिश से बाजार कम भरा, ग्राहकी नहीं
नगर में शनिवार को रात्रि हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. सप्ताहिक बाजार रविवार को भी दिन भर हुई रिमझिम बारिश से बाजार कम भरा वही ग्राहिकी नही होने से व्यापार में भी गिरावट

दल्लीराजहरा। नगर में शनिवार को रात्रि हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. सप्ताहिक बाजार रविवार को भी दिन भर हुई रिमझिम बारिश से बाजार कम भरा वही ग्राहिकी नही होने से व्यापार में भी गिरावट रही।
सावन के रिमझिम बारिश से मायुस हो चुके किसानों के चेहरों में रौनक लौट आई. हांलाकि यह पानी किसानों के लिए पर्याप्त नही है. लेकिन मानसून के सक्रिय होने से कृषकों में आगे अच्छी बारिश होने की उम्मीद जगी है।
बारिश से नगरवासियों एवं किसानों को राहत मिल रही है. नगर में सुबह से ही आसमान में बदली छाई रही. कुछ दिनों से तपती धूप ने नगरवासियों को खासे परेशानी में डाल रखा था।
जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पटेली, पचेड़ा अरमुरकसा, कुसुमकसा, खैरवाही सिंगनवाही, साल्हे, कोपेडेरा कुमुड़कट्टा, महामाया, सिवनी कोटागांव, जाबुड़वाही, बिटाल दर्राटोला, करियाटोला, पथराटोला चोरहापड़ाव, अड़जाल, टेकाढोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी शनिवार रात को जोरदार बरसात हुई. जिसके कारण ग्रामीणों के चेहरों पर थोड़ी देर के लिए खुशी की लहर दौड़ गई. दो दिनों से हो रही बारिश से गर्मी के तापमान में कमी आई और ठंडकता महसूस की गई।
यह बारिश न केवल नगर बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों में हुई. लोगों को शाम और रात खुशमिजाज मौसम का लुत्फ उठाते देखा गया।


