भाजपा के मूल में पंडित जी का दिया हुआ मंत्र और दृष्टि है: जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने बहुत ही कम अवधि में भारतीय जनसंघ को जो ताकत दी, वह हमें आज भी प्रेरणा देती
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने बहुत ही कम अवधि में भारतीय जनसंघ को जो ताकत दी, वह हमें आज भी प्रेरणा देती है।
LIVE: BJP National President Shri @JPNadda pays floral tributes to Pt. Deendayal Upadhyay on his Punyatithi. #SamarpanDiwas https://t.co/lGuGBBCmxL
— BJP (@BJP4India) February 11, 2021
आज भाजपा का विशाल स्वरूप और उसके मूल में पंडित जी का दिया हुआ मंत्र और दृष्टि है। यहां आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समर्पण दिवस को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि संसद सत्र होने के कारण हमने तय किया कि हमारे सभी सांसद आज यहां उपस्थित होकर पुण्यतिथि भी मनाएंगे।
उन्होंने कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री का संगठन के प्रति समर्पण और जब भी पार्टी ने उनसे कोई भी निवेदन किया, उसे उन्होंने स्वीकार भी किया और पार्टी को मजबूती देने एवं मार्गदर्शन करने के लिए वो हमेशा तैयार रहे हैं। ऐसे ही हम देश भर में सभी इकाइयों में पंडित दीनदयाल को याद भी कर रहे हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ने का हमने तय किया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम पंडित दीनदयाल की भावनाओं के अनुरूप समाज की अंतिम कतार के व्यक्ति के लिए कार्य कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई के शब्दों में दीनदयाल उपाध्याय के लिए राजनीति बस एक माध्यम है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ कार्य कर रही है।
BJP National President Shri @JPNadda pays floral tributes to Pt. Deendayal Upadhyay on his Punyatithi. #SamarpanDiwas pic.twitter.com/AxDnuzdBsv
— BJP (@BJP4India) February 11, 2021


