अग्रसेन जयंती के मुख्य आयोजन आज से
अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती को लेकर पखवाडे भर से चल रहे विभिन्न आयोजन के बाद अब मुख्य आयोजन 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक रामनाथ भीम सेन सभा भवन समता कालोनी में आयेाजित होगें
रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती को लेकर पखवाडे भर से चल रहे विभिन्न आयोजन के बाद अब मुख्य आयोजन 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक रामनाथ भीम सेन सभा भवन समता कालोनी में आयेाजित होगें।
अग्रसेन जयंती 21 सितम्बर को धूमधाम के साथ मनाई जावेगी। प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जंयती कार्यक्रम का उदघाटन गौरीशंकर अग्रवाल (विस अध्यक्ष छग शासन), बृजमोहन अग्रवाल मंत्री छग शासन अमर अग्रवाल मंत्री छग शासन के द्वारा 17 सितम्बर को रामनाथ भीमसेन में होगा।
मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत निम्र कार्यक्रम 17 को होगें अग्रसेन दौड, गो रायपुर गो, युवती महोत्सव, बुजुर्गो की चौपाल, जिटिल शेफ, हेयर स्टाइल, मस्ती की राइम्स, कल आज और कल, अंताक्षरी। 18 सितम्बर को युवा महोत्सव, गोटा पत्ती से गहना सजाओ, बारह महीनों की कहानी, सुपर माताश्री, रेटो मेट्रो, ।
19 को चीज कान्टेस्ट, टीवीपुर का सुपर स्टार, तात्कालिक भाषा, महिला सम्मेलन। 20 को अग्रसेवा। अग्रसेन की आरती श्री अग्रसेन भवन जवाहर नगर, शोभायात्रा श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन, सांस्कृतिक संध्या पुरस्कार वितरण अग्रसेन धाम छोकरा नाला, अध्यक्ष नवल अग्रवाल , कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्रक्ी विजय अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री गणेश अग्रवाल, जयंती प्रभारी शरद गोयल ने बताया कि अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह मुख्यमंंत्री छग शासन होंगें।
शोभा यात्रा दोपहर 2:30 बजें रामनाथ भीमसेन भवन से अग्रसेन चौक, जवाहर नगर, रामसागरपारा, राठौर चौक, तेंलीघानी नाका चौक, समता कालोनी, खाटू श्याम मंदिर जावेगी। संरक्षक सुरेश गोयल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन 21 सितम्बर को अग्रसेन धाम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
युवा ह्दय सम्राट कुमार विश्वास मुख्य आकर्षक का केेेन्द्र होंगे। कविता तिवारी, सुरेश दुबे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।


