एसआई पर हमला करके रिवाल्वर लूटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
चार दिन पहले बेलगहना के ग्राम पहंदा में एक अपराधी युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था

बिलासपुर। चार दिन पहले बेलगहना के ग्राम पहंदा में एक अपराधी युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में चौकी प्रभारी एसआई की रिवाल्वर लूटकर मुख्य आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस की टीम ने आज बेलगहना क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
कल आरोपी ने अपने एक परिचित युवक के हाथ से लूटी हुई पिस्टल को पुलिस को भेजवाया था उसके बाद पुलिस की टीम ने भारी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि थानेदार, चौकी प्रभारी पूरे मामले की जानकारी देने से बचते रहे।
गौरतलब है कि चार दिन पूर्व बेलगहना चौकी पुलिस ग्राम पहंदा में रहने वाले आरोपी उत्तम पाव को पकड़ने उसके घर गई हुई थी। जहां पुलिस को देखते ही परिवार के सदस्य टीम से उलझ गए और धारदार हथियार से पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला कर दिया।
इस मारपीट के दौरान मुख्य आरोपी उत्तम पाव ने बेलगहना चौकी प्रभारी की पिटाई करते हुए उसकी सर्विस रिवाल्वर लेकर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ वहीं परिवार के अन्य सदस्य, हवलदार निर्मलकर सेठ और आरक्षक धमेन्द्र पर राड सब्बल से हमला करना शुरू किये। इस हादसे में हवलदार बुरी तरह घायल हो गया।
इस दौरान घायल एसआई और आरक्षक रिवाल्वर लूटकर भागने वाले का पीछा किये लेकिन वह हाथ नहीं आया। घटना के बाद पुलिस की भारी भरकम फौज जंगल में आरोपी को पकड़ने डेरा डाली रही लेकिन पुलिस बल काम नहीं आया। पुलिस अधिकारियों के दबाव में गांव के कुछ युवक सहयोग करने में लग गए और कल आरोपी से पिस्टल लाकर थाने में जमा कर दिये उसके बाद भी पुलिस की टीम आरोपी को नहीं पकड़ पाई।
आज सुबह पुलिस ने तेलई डबरा से मुख्य आरोपी उत्तम पाव को गिरफ्तार किया है। जहां उससे आगे की पूछताछ चल रही है।


