प्रेम में अंधी महिला की प्रेमी ने की पिटाई
पति और बच्चों को छोड़कर आई प्रेमी के जाल में फंसी महिला अब अपने घर जाने के लिए तड़प रही है

नई दिल्ली। पति और बच्चों को छोड़कर आई प्रेमी के जाल में फंसी महिला अब अपने घर जाने के लिए तड़प रही है। दरअसल प्रेमी के साथ कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे युवक का प्यार कम होने लगा और एक समय आया, जब प्यार के बजाए युवक महिला को सिर्फ पीटने के लिए इस्तेमाल करता था। हालांकि किसी तरह महिला युवक के चंगुल से छूटकर पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद कश्मीरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 36 वर्षीय महिला की वर्ष 2001 में शादी हुई थी, जिसके बाद वह तीन बच्चों की मां बनीं। इसी बीच उसकी मुलाकात संजीव नाम के युवक से हुई और करीबन सात साल पहले महिला ने अपनी शादी तोड़कर संजीव के साथ रहना शुरू कर दिया।
शुरू में कुछ दिनों तक दोनेां के बीच सब-कुछ सही रहा, लेकिन महिला के गर्भवती होने के बाद दोनों के रिश्ते बदलने लगे। संजीव से युवती को एक बेटा भी हुआ, लेकिन आरोप है कि महिला से संजीव ने शादी नहीं की।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, संजीव और महिला दोनों पहले ही शादीशुदा हैं, लेकिन इस बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल सका है।
पीड़िता का आरोप है कि संजीव उसके साथ मारपीट करता है और उसे अपने मायके तक नहीं जाने देता।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले वह संजीव से छिपकर अपने मायके जाने के लिए निकल गई थी, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद कथित तौर पर उसके साथ मारपीट करके बाल काट दिया गया। पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना शुक्रवार को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि बाल काटने के बारे में शिकायत में नहीं कहा गया है, लेकिन मारपीट का आरोप जरूर लगाया है। हालांकि पुलिस अभी इस बाबत जांच कर रही है कि दोनों पति-पत्नी हैं अथवा बिना शादी के साथ में रहते थे। पुलिस ने अभी मारपीट की धाराओं के साथ अन्य संबंधित धाराएं लगाई हैं, लेकिन जांच जारी है।


