ठप्प पड़े विकास कार्यों के विरोध में नगर पंचायत में जड़ा ताला
नगर पंचायत खरोरा मे ठप्प पड़े विकास कार्य के विरोध मे आज अध्यक्षा व पार्षदो नगर पंचायत पहूच कार्यालय मे ताला जडे

खरोरा। नगर पंचायत खरोरा मे ठप्प पड़े विकास कार्य के विरोध मे आज अध्यक्षा व पार्षदो नगर पंचायत पहूच कार्यालय मे ताला जडे। पिछले दिनो इसी मूद्दे को लेकर अध्यक्ष व पार्षदो ने स्वच्छता के आड विकास कार्यो मे पिछड़ने से गुस्साये खरोरा नगर पंचायत कार्यालय मे ताला जड़ने कि तैयारी मे थे लेकिन तहसीलदार के समझाने के बाद मामला शांत हो गया ।
नगर पंचायत खरोरा मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है रहा हे लेकिन स्वच्छता अभियान के चलतेअधिकारी व कर्मचारी इस अभियान मे जूटे है जिसके चलते नगर पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पडा है यहाँ तक कि अध्यक्ष व पार्षद निधि का भी काम पिछले दो वर्ष से रुका हूआ है वही निविदा के उपरान्त नगर विकास कार्यो को भी गति नही मिल पा रही है इन्ही सब मुद्दों से नाराज अध्यक्ष निशा अरविंद देवागंन के नेतृत्व मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष सतविन्दर छाबड़ा पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे पार्षद विकास ठाकुर पार्षद भारती संतनवरंगे पार्षद इन्दु भरत कुम्भकार पार्षद चम्पाधनेश वर्मा पार्षद मुरलीधर पंसारी पार्षद पार्षद अब्दुल नइम खान ने नगर पंचायत कार्यालय के मूख्यगेट पर ताला जड़ने के बाद मूख्य गेट पर डेट रहे समाचार लिखे जाने तक मूख्यनगरपालिका अधिकारी शौरभ शर्मा अतिरिक्त कोई भी जवाब दार अधिकारी अध्यक्ष व पार्षद को समझाने नही आये ।
पिछले दिनो इसी मूद्दे को लेकर अध्यक्ष व पार्षदो ने नगर पंचायत कार्यालय मे ताला जड़ने कि तैयारी मे थे लेकिन तहसीलदार के समझाने व तीन दिन का समय देने की बात पर आन्दोलन कारी अध्यक्ष व पार्षद मान गये लेकिन अल्टीमेट के 5दिन बीत जाने पर नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की इस ओर ध्यान नही देने के कारण आज यह स्थिति बनी।
मूख्यनगरपालिका अधिकारी शौरभ शर्मा ने ने कहा कि मैने परिषद की माँग के संबध मे रायपुर मे नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को खबर दी थी ।अध्यक्ष व पार्षदो का मांग है कि लोक निर्माण विभाग का काम देख रहे इंजीनियर को स्वच्छता अभियान से अलग रख नगर मे बंद पडे कार्यो को करायें। वही नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष निशा अरविंद देवागंन ने बताया कि वह लगातार नगर के बंद पडे कार्यो को करायें जाने की मांग कर रही थी यहां तक अध्यक्ष व पार्षद निधि का भी काम नही हो पाया,संबधित अधिकारी आये दिन स्वच्छता अभियान के कागजी घोड़ों मे सवार होकर विकास कार्यो को अनदेखी करने से परिषद नाराज है


