बिजली कटौती पर भड़क सकता है आक्रोश
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही बिजली की अंधाधुंध कटौती लोगों के लिए एक नासूर बन चुकी है
रबूपुरा(देशबन्धु)। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही बिजली की अंधाधुंध कटौती लोगों के लिए एक नासूर बन चुकी है। विभागीय अधिकारियों अनेकों बार आपूर्ति सुधारने की मांग के बावजूद भी हालात दिनों-दिन बदतर होते जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है और यह आक्रोश कभी भी भड़क कर आंदोलन का रूप ले सकता है।
बता दें कि बिजली कटौती को लेकर गत 15 जुलाई को भाकियू कार्यकर्ताओं ने उपकेंद्र का घेराव कर जेई को बंधक बना लिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ अजय कुमार ने एक सप्ताह में आपूर्ति सुधारने व अन्य समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देकर लोगों को समझाया था। लेकिन 6 दिन बीतने के बाद विद्युत आपूर्ति के हालात और खराब हो गए हैं। लगातार 2 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।
भाकियू नेता समशाद सैफी ने बताया कि उपकेंद्र कर्मचारी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। एसडीओ के आश्वासन का समय समाप्त होने जा रहा है। अगर दो दिन में आपूर्ति नहीं सुधरी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। किसान विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरू भैया ने बताया कि किसान की धान रोपाई का समय चल रहा है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली ने जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों से जनसंपर्क कर विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के नत्थीराम ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। अगर समस्या का हल नहीं होता है तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।


