ब्रिज निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण
विधायक चोपड़ा ने भलेसर पहुंचकर मार्ग के मध्य सेतू निगम द्वारा बनवाए जा रहें ब्रिज का आकस्मिक निरीक्षण एवं पार्षद के साथ उनके वार्ड के सिंचाई विभाग के पीछे स्थित आई टाईप बने क्वाटर का भी निरीक्षण किया

महासमुंद। विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने भलेसर पहुॅच मार्ग के मध्य सेतू निगम द्वारा बनवाएॅ जा रहें ब्रिज का आकस्मिक निरीक्षण एवं पार्षद महेन्द्र जैन के साथ उनके वार्ड के सिंचाई विभाग के पिछे स्थित आई टाईप बने कवाटर का भी निरीक्षण किया। ब्रिज में रेलिंग लगाने का काम किया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमित्ता बरती जा रही है, रेलिंग की पिल्लहरों का मशाला बहुत ही निम्न गुणवत्ता का है, क्यूरिंग भी नही किया गया है।
उन्होने देखा कि निर्धारित माप दण्ड से कम सिमेंट मशाला में डाला जा रहा है जिस पर वहॉ उपस्थित ठेकेदार के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिया व ब्रिज निगम के उच्चाधिकार को चॉज करने पत्र लिखा जाएगा।
वार्ड क्रमांक 29 में समस्या जानने पहुॅचे विधायक व पार्षद ने देखा की आई टाईप बने क्वाटर तरफ सड़क नही है, नाली का डाल सहीं नही है बाऊण्ड्री वाल भी घरों में नही है उसके साथ ही क्वाटरों का शौचालय का कनेक्शन टैंक से नही हो पाया है जिसके कारण गंदगी भी वहीं पड़ा रहता है जिसको देखते हुए विधायक डॉ. चोपड़ा ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री चंद्राकर को समस्याओं को तत्काल सुधरवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


