विधायक ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण व भूामिपूजन
ग्राम पंचायत छपोराडीह में विधायक डा. विमल चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए

महासमुंद । ग्राम पंचायत छपोराडीह में विधायक डा. विमल चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। ग्राम में आयोजित मड़ई मेला, पंचायत भवन लोकार्पण एवं मंडी बोर्ड द्वारा लगभग 57 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने वाले हाट बाजार का भूमि पूजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच सतोष साहू, ग्राम जलकी केे सरपंच श्याम लाल साहू, बांसकुडा के सरपंच मनहरण साहू, हीरालाल निषाद तुलसी पटेल, लक्ष्मीकांत तिवारी, रानी दान राठी, गजाधर पटेल, श्रवण निषाद उपस्थित रहे। विधायक डॉ. चोपड़ा ने आयोजित कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि मड़ई-मेला हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृती है।
जब किसान पूर्ण रूप से अपने खेतीहर के काम से मुक्त हो जाता है तब गांव में उत्सव के रूप में मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी रिस्तेदार परिचत के लोग खुशी मनाने एकत्रित होते है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि आज यह खुशी और बड़ गई जब आपके लिए योजना बनाने का स्थान पंचायत भवन का लोकार्पण हो रहा है। उन्होने कहा कि आप-पास में छपोराडीह का बाजार बहुत चर्चित है जिस पर 2 साल के कड़ी मेहनत व प्रयास से आज यहॉ लाखो रूपये का हाट बाजार बनने जा रहा है जो सर्व सुविधा युक्त होगा जिसमें लाईटिंग व्यवस्था, पेय जल व शौचालय तक की व्यवस्था होगी
जिससे बजार में क्रय विक्रय करने वाले हमारी जनता को सहुलियत होगी। जनता को सुविधा देना, सामाजिक विकास करन पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम को लक्ष्मीकांत तिवारी, तुलसी पटेल ने भी संबोधित किया। संचालन रानी दान राठी ने व आभार प्रदर्शन सरपंच साहू ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से लाला निषाद, लक्ष्मण पटेल, दुखूराम निषाद, वीरसिंग यादव, तुलसी राम पटेल, गजानंद पटेल, अवधराम साहू, जहुरसिंग धु्रव, मोहन लाल प्रजापति,ज्ञानिक राम पटेल, श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


