मूर्ति चोरी को लेकर विधायक भी धरने पर बैठे
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में स्थित जैन मंदिर में छह मूर्तियों की चोरी के मामले में कासना पुलिस के हाथ पांचवे दिन भी खाली हैं

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में स्थित जैन मंदिर में छह मूर्तियों की चोरी के मामले में कासना पुलिस के हाथ पांचवे दिन भी खाली हैं। गौरतलब है कि 19 अक्टूबर की रात में जैन मंदिर में लगभग 16 लाख की कीमत की छह मूर्तियां चोरी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। चोरी के खुलासे की मांग को लेकर लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।
धरना स्थल पर दादरी विधायक तेजपाल नागर अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे। वह भी धरने पर बैठे रहे। मामले में मंदिर के कुछ लोग मेरठ आई जी और एडीजी से मिले और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। गौरतलब हैं कि सेक्टर बीटा दो में स्थित कासना कोतवाली के सामने स्थित श्रीश्री 1008 पारसनाथ जैन दिगंबर मंदिर से बुधवार की रात लगभग 16 लाख की कीमत कीं अष्टधातु की छह मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं। इसके वारदात के विरोध और खुलासे की मांग को लेकर जैन समाज के लोग कासना कोतवाली के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन की इस मामले को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन अब उन्होंने समाज के लोगों के आग्रह पर 24 घंटे में एक बार भोजन लेना शुरू कर दिया। उनके साथ धर्मपाल जैनख् महेंद्र कुमार जैन और आलम चंद जैन भी धरने पर बैठे हैं और वह भी 24 घंटे में एक बार भोजन ले रहे हैं।
सोमवार को धरने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर पहंचे और बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। उन्होंने वारदात के खुलासे की मांग की। वहीं, सुखमाल जैन ने बताया कि समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेरठ में आईजी और एडीजी से मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों ने वारदात के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।


