साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण आज, भूल के भी न करें ये काम
आज का दिन काफी खास है क्योंकि आज यानि की 30 नवंबर 2020 को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली है तो वहीं कोरोना महामारी के बीच आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है

नई दिल्ली। आज का दिन काफी खास है क्योंकि आज यानि की 30 नवंबर 2020 को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली है तो वहीं कोरोना महामारी के बीच आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है। जी हां आज साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण करीब चार घंटे के लिए लगेगा। बताया जा रहा है कि इस चंद्र ग्रहण की पूर्ण अवधि चार घंटे 18 मिनट और 11 सेकंड है। बता दें कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ये चंद्र ग्रहण लग रहा है और इसकी शुरुआत दोपहर 1.04 मिनट पर हो जाएगी। ये चंद्रग्रहण भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, एशिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकता है।
आईए आपको बता दें कि साल 2020 के इस आखिरी चंद्रग्रहण पर किन किन चीजों को करने से बचें। सबसे पहले तो ये ध्यान रखें की इस चंद्रग्रहण को अपनी नग्न आंखों से ना देखें। जी हां ऐसे करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ साथ ही हिंदू धर्म में मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान बालों में तेल लगाना, भोजन करना, पानी पीना, सोना, बाल बांधना, दातुन करना, कपड़े धोना, ताला खोलना आदि कार्य नहीं करने चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। अपनी धर्म की मान्यता के अनुसार किसी भी ग्रहण के दौरान न ही खाना बनाना चाहिए और न ही खाना खाना चाहिए। इसका कारण ये भी है कि चंद्रग्रहण शुरु होने से पहले सूतक काल लग जाता है लेकिन इस बार चंद्रग्रहण में ऐसा नही हैं। जी हां इस साल के आखिरी चंद्रग्रहण से पहले सूतक की जगह उपछाया ग्रहण लग रहा है।
आपको बता दें कि इस चंद्रग्रहण लगने के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना होगा। दरअसल ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के हानिकारक प्रभाव से गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर उसका नकारात्मक असर होता है। शिशु को किसी भी प्रकार की हानि न हो और जन्म के बाद शिशि में किसी तरह के दोष न हो इसलिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है।


