Begin typing your search above and press return to search.
30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा लंका प्रीमियर लीग
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा

कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी। श्रीलंका क्रिकेट के मैनजमेंट समिति के चैयरमैन ने अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "हमने टूर्नामेंट को कराने के लिए उपलब्ध विंडो की तलाश कर ली है। हालांकि हम टूर्नामेंट के अन्य विवरण को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।"
एलपीएल का पहला सीजन हम्बंटोटा में हुआ था जिसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि वह देश की स्थिति का आकलन कर रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ स्थिति को लेकर चर्चा कर रहा है।
श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है।
Next Story


