चीन में पखार तूफान से तेइशान शहर में भूस्खलन
चीन में आये 14वें पखार तूफान से गुआंगडोंग प्रांत के तेइशान शहर में भूस्खलन हुआ है और प्रति सेकेंड 33 मीटर तक तेज आंधी चली है
बीजिंग। चीन में आये 14वें पखार तूफान से गुआंगडोंग प्रांत के तेइशान शहर में भूस्खलन हुआ है और प्रति सेकेंड 33 मीटर तक तेज आंधी चली है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मौसम विज्ञान केन्द्र के हवाले से बताया कि शहर में आज बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
स्थानीय कंपनियों, सरकारी एजेंसियों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है। कुछ दिन पहले हातो तूफान ने काफी तबाही मचाई थी और कुछ लोगों की मौत हुई थी।
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र (एनएमसी) ने बताया कि पखार उत्तर पश्चिम की ओर बढेगा और शाम को गुआंगसी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में प्रवेश करेगा। प्रांत के उन शहरों जहां पिछले सप्ताह हातो तूफान आया था, में आज रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यून्नान प्रांत में हातो के कारण मारे गये दो और लोगों के शव मिले है जिससे प्रांत में मृतकों की संख्या बढक़र पांच हो गयी है। यानजिन काउंटी में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मकान ढ़हने के बाद छह लोग लापता है।


