शिकायतकर्ता को भू-माफिया ने दी जान से मारने की धमकी
लोनी प्रशासन का सहयोग करने वाले शिकायतकर्ता को सुरक्षा के वजाय भू-माफिया द्वारा मिली जान से मारने की धमकी गुलाब वाटिका पानी की टंकी परिसर में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति भू-माफिया टल्ली

गाजियाबाद। लोनी प्रशासन का सहयोग करने वाले शिकायतकर्ता को सुरक्षा के वजाय भू-माफिया द्वारा मिली जान से मारने की धमकी गुलाब वाटिका पानी की टंकी परिसर में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति भू-माफिया टल्ली द्वारा पिछले 2 वर्षों से एक झोपड़ी डालकर कब्जा किया हुआ है।
अतिक्रमण की सूचना 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर पीड़ित बी के चौधरी द्वारा दर्ज की गई थी संबंधित शिकायत पर नगर पालिका अधिकारी 22 दिन से भू-माफिया टल्ली को नोटिस देने की वजाय बार-बार भू-माफिया से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की केवल अपील कर रहे हैं और पालिका अधिकारी शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक कर बड़ी गलती कर रहे हैं।
नाम सार्वजनिक होने से शनिवार देर रात बी के चौधरी की अनुपस्थिति में भू-माफिया टल्ली द्वारा दारू के नशे में परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र शब्दों में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी भू-माफिया दारू के नशे में कॉलोनी में रहकर वर्ष में दर्जनों विवाद करता है।
अपने किसी रिश्तेदार जितेंद्र गिरी सी ओ का हवाला देकर कहता रहता है जब तक हमारा रिश्तेदार क्राइम ब्रांच में है तब तक थाने पुलिस चौकी मेरी मुट्ठी में है मेरे खिलाफ शिकायत करने पर स्वयं ही चालान कराएगा या जेल जाएगा इस तरह की कार्यशैली को देखते ही 3 वर्षों से बीके चौधरी दिल्ली में रह रहे हैं नगर पालिका आरोपी के खिलाफ अगर मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो संबंधित शिकायत को उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री जनसुनवाई दरबार में पहुंचाने का निर्णय लिया जाएगा।


