जमीन का बैनामा कराने आए चाचा-भतीजे का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गाजियाबाद बॉर्डर पर छोड़कर हो गये थे फरार, कमीशन के पैसे के लिए हुआ था विवाद

ग्रेटर नोएडा। जमीन का बैनामा करने आए चाचा- भतीजों का अपहरण करने के मामले में बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चूहड़पुर अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया है।
कमीशन के पैसों के विवाद को लेकर अपहरण किया था। पीड़ितों को गाजियाबाद बॉर्डर पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ज्ञात हो दनकौर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी फजरूद्दीन उर्फ फज्जर व उसके दो भतीजे नजरू व जुम्मा बीते शुक्रवार को अपनी छह बीघा जमीना का बैनामा करने के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में आए थे।
रजिस्ट्री करने के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर गोल चक्कर के पास कमीशन के पैसों को लेकर गांव के ही सखावत से विवाद हो गया था। आरोप है कि सखावत ने अपने भाई सदाकत व साथियों के साथ मिलकर तीनों का अपहरण कर लिया था। इस खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस तुरंत तलाश में जुट गई।
गांव के ही लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो हाजी राहिल व शराफत का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे के चूहड़पुर अंडरपास के समीप से अभियुक्त हाजी राहिल व शराफत को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अपहरण के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कमीशन के पैसों के विवाद को लेकर अपहरण किया था। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जल्द ही उन्हें भी गिरप्तार कर लिया जाएगा।


