चाबी बनाने वाले चोर गिरोह ने शहर मेें की कई वारदातें
ताले की चाबी बनाने की आड़ में घरों की आलमारी से जेवरात उड़ाने वाले आरोपियों ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया है
बिलासपुर। ताले की चाबी बनाने की आड़ में घरों की आलमारी से जेवरात उड़ाने वाले आरोपियों ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने 27 खोली में रहने वाले एक घर को भी निशाना बनाया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद लोग थाना पहुंचकर चोरी की जानकारी दी है। बताया जाता है कि ताले की चाबी बनाने के नाम पर कई घरों की आलमारी से रकम एवं जेवरात गायब हुए पुलिस को जानकारी देने के बाद भी कुछ थानों के थानेदारों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की सिर्फ शिकायत लेकर उन्हें चलता कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अखबारों में ताले की चाबी बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर ताले की चाबी बनाने के नाम पर चोरी की अंजाम दिया लेकिन गिरोह को पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। चार दिन पहले जबड़ापारा के एक मकान से नकदी और जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस की टीम ने घर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज से पकड़ा है और उनके पास से चोरी के सारे जेवर बरामद कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद 27 खोली में रहने वाली श्रीमती सीता ठाकुर पति विरेंद्र द्वारा सिविल लाईन थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नसर सिद्दिकी को बताया गया कि तालों की चाबी बनाने वाले आरोपियों ने उसके घर से भी 2 सोने की अंगूठी 2 लाकेट और 4 हजार नकद चोरी की थी। थाना प्रभारी ने महिला का आवेदन लेकर जांच करने की बात कही। आज सुबह पीड़िता ने थाना पहुंचकर सारा मामला पुलिस को बताया उसके बाद महिला सरकंडा थाना पहुंचकर व आरोपियों की पहचान की जहां आरोपी अनिल सिंह और सुनील सिंह को महिला ने पहचान लिया सरकंडा थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने जब आरोपियों से पूछताछ की तब आरोपियों ने 27 खोली के मकान से चोरी करने की बात स्वीकार की।
घटना का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि महिला ने एक नवम्बर को चोरी की शिकायत थाना प्रभारी नसर सिद्दिकी से की थी लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर महिला से जांच करने की बात कहकर चलता कर दिया था। अब सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लगी हुई है।


