जर्जर सड़कों से आक्रोशित कांग्रेसियों ने की पद यात्रा
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर आज युवा कांग्रेस रायगढ़ के अध्यक्ष लोकेश साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में व्याप्त विभिन्न समस्याओ को लेकर पद यात्रा किया गया
रायगढ। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश पर आज युवा कांग्रेस रायगढ़ के अध्यक्ष लोकेश साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में व्याप्त विभिन्न समस्याओ को लेकर पद यात्रा किया गया जो उर्दना के टोल नाके से शुरू होकर शहर के गांधी प्रतिमा पर आ कर खत्म हुआ।
युवा कांग्रेसीयो ने इस पद यात्रा के दौरान राह में चलते लोगो से एवं स्थानीय लोगो के घर घर जाकर एवं दुकान संचालित करते लोगो से सड़क निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं सड़को पर बैठ बैठ कर सरकार एवं रायगढ़ के विधायक एवं सांसद के निष्क्रियता को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में स्वयं महात्मा गांधी के रूप में एक युवा कांग्रेसी साकेत पटेल को तैयार किया गया था जिसे देख लोग रैली को गम्भीरता से लेकर रैली एवं मांगो को सहयोग किया एवं गांधी बने युवक ने ही हस्ताक्षर के लिए निवेदन किया एवं सभी युवा कांग्रेसी रायगढ़ की समस्या के आजादी के लिए उनके पीछे पद यात्रा करने लगे ,युवा कांग्रेसियो ने इस आंदोलन के विषय में बताया कि रायगढ़ विधानसभा का कोई भी रोड हो वो इतना जर्जर हो चूका है कि बरसात के पानी से वह रोड तालाब का रूप ले लेता है एवं प्रदूषण का लेवल इतना ज्यादा है कि यहां जीना जहर पीने बराबर हो गया है साथ ही यहां के पढ़े लिखे लोगो को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ता है एवं महंगाई आम जन की कमर तोड़ रही किन्तु यहां के जन प्रतिनिधि हाथ में हाथ धरे बैठे है।
डेंगू के प्रकोप किसके कारण है और क्यों इसके लिए अभी तक शासन प्रशासन प्लेटलेट मशीन की व्यवस्था करने के लिए सी.एस.आर मद का उपयोग कर के लोगो को राहत नही पंहुचा रही? इन्ही सब मांग के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गांधी प्रतिमा तक 7 किमी पद यात्रा कर के आये एवं बापू को कैंडल जलाकर रायगढ़ की आम जनता को खराब रोडो से आजादी दिलाने तक लड़ाई लड़ने का शपथ लिया।
डेंगू के प्रकोप से रायगढ़ की अधिकांश जन मानस प्रभावित है तथा इसके ईलाज में लाखों रूपये का नुकसान हो रहा तथा इसके इलाज की पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण जनहानि भी हो रही,अत: इसे आपदा घोषित किया जाये, रायगढ़ की सड़के किसी भी तरह से चलने लायक नही रह गया है,जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, अत: रायगढ़ के समस्त सड़को का निर्माण करायी जाये , पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे जिसला कारण अन्य चीज़े भी महँगी हो रही अत: महोदया से निवेदन है इस हेतु हर स्तर पर प्रशासन पहल करे, बेरोजगारी आज रायगढ़ में इस कदर हावी है कि रायगढ़ के जनता को पढे लिखे होने के बावजूद किसी होटल अथवा दुकानों में काम ढूंढने को मजबूर होना पड़ रहा, रायगढ़ जिले में पूर्णरूप से आउट सोर्सिंग पर पाबंद किया जाये ,क्योकि रायगढ़ में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या इतनी अधिक है कि आउट सोर्सिंग होने पर यह मुद्दा आंदोलन का रूप लेगी जिसके पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी, बता देना चाहेंगे कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा ना किया गया तो एक सप्ताह के बाद हजारों की संख्या में रायगढ़ के युवा कांग्रेसी कलेक्ट्रेट का घेराव कर विभिन्न निष्क्रिय अधिकारियो के इस्तिफे के साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।
इस पद यात्रा में शामिल हुवे गणमान्य नागरिको में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल,पार्षद द्वय संजय देवांगन एवं रमेश सरस्वती भगत रहे जिन्होंने ढिमरापुर रोड में दुर्घटना से जान गवाये मासूमो को श्रधांजलि भी अर्पित की एवं इस पद यात्रा को सफल बनाने में मुख्यरूप से युवा कांग्रेस के सक्रिय।महासचिव दुर्गेश महंत युवा कांग्रेसी नेता अभिषेक शर्मा,सुमित मिरी, दीपक,दुर्गेश सारथि,सचिन पटेल,विजय निर्मलकर, आदित्य, सालिक ,गौरव, विशाल एवं जिला युवा कांग्रेस के सक्रिय सचिव महेन्द्र गुप्ता एवं अन्य सैकड़ो युवा कांग्रेसी साथ रहे।


