Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने आम सहमति से बिना लैंडफिल वाला शहर बनाने का उठाया मुद्दा

कूड़े पर राजनीति में अब कांग्रेस ने भी छलांग लगाते हुए रानीखेड़ा पहुंचे अजय माकन ने कहा कि घरों से उत्पन्न कूड़े को क्षेत्रीय कूड़ेदान में डालकर वहीं ट्रीटमेन्ट प्लांट बनानकर ट्रीट करना चाहिए

कांग्रेस ने आम सहमति से बिना लैंडफिल वाला शहर बनाने का उठाया मुद्दा
X

नई दिल्ली। कूड़े पर राजनीति में अब कांग्रेस ने भी छलांग लगाते हुए रानीखेड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि घरों से उत्पन्न कूड़े को क्षेत्रीय कूड़ेदान में डालकर वहीं ट्रीटमेन्ट प्लांट बनानकर ट्रीट करना चाहिए जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में उत्पन्न कूड़े को रानी खेड़ा और दूसरी लैंडफिल पर डाला जा रहा है।

श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में कोई भी लैंडफिल नही होना चाहिए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को राजनीति से उपर उठकर दिल्ली को बिना लैंडफिल वाला शहर बनाने में सहयोग देने की पहल करनी चाहिए।

रानी खेड़ा में क्षेत्रीय निवासियों के बीच अजय माकन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के कूड़े को रानी खेड़ा में डालने के खिलाफ वहां के क्षेत्रीय निवासियों के विरोध को मजबूती देने के लिए, आहूति देने के लिएए संघर्ष के लिए और आंदोलन करने के लिए हम यहां एकत्रित हुए है।

दिल्ली को बिना लैंडफिल शहर बनाने के लिए मैं उपराज्यपाल से मिल कर बात करूंगा। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में लगभग नौ हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन कूड़ा निकलता है जिसमें से 5600 टन जैविक कूड़ा होता है जिसको कि स्थानीय स्तर कम्पोज करके शोधित किया जा सकता है। परंतु दिल्ली में लगभग पूरा का पूरा कूड़ा लैंडफिल में डाल दिया जाता है। धरनें मे जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, चतर सिंह, डा0 नरेश कुमार सहित कई नेता मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it